बेंगलुरू, 21 जून (भाषा) ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल ) के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और पंचकूला में होने वाले जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव किया गया है।
इस लीग का आयोजन पहले एक से 10 जुलाई के बीच होना था लेकिन इसे 12 से 21 अगस्त तक खेला जायेगा।
जीपीबीएल की विज्ञप्ति में लीग के आयोजक बिट्सपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और लीग कमिश्नर प्रशांत रेड्डी ने कहा, ‘‘ रैंकिंग अंक हासिल करने की कोशिश कर रहे खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए, हमने जीपीबीएल को अगस्त में स्थानांतरित कर दिया है। उस समय प्रमुख बैडमिंटन टूर्नामेंटों का कोई टकराव नहीं होगा।’’
इस लीग में बेंगलुरु लायंस, मैंगलोर शार्क, मांड्या बुल्स, मैसूर पैंथर्स, मलनाड फाल्कन्स, बांदीपुर टस्कर्स, केजीएफ वॉल्व्स और कोडागु टाइगर्स की टीमें शामिल हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.