scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमखेलगोल्फ: पुखराज को वियतनाम मास्टर्स में दूसरे दौर के बाद बढ़त

गोल्फ: पुखराज को वियतनाम मास्टर्स में दूसरे दौर के बाद बढ़त

Text Size:

लांग एन (वियतनाम), 14 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर पुखराज सिंह गिल ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां एशियाई डेवलपमेंट टूर के नैम ए बैंक वियतनाम मास्टर्स में बढ़त बना ली है।

पहले दौर में 64 का स्कोर बनाने वाले पुखराज का इस 85 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट में दो दिन के बाद कुल स्कोर 11 अंडर है।

गिल ने दूसरे स्थान पर चल रहे इंडोनेशिया के जोनाथन विजोनो (68-67) पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है जो नौ अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट के लिए कट एक अंडर पर तय दिया गया है और 52 खिलाड़ी कट हासिल करने में सफल रहे।

कट हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में सुनहित बिश्नोई (70-69) संयुक्त रूप से 11वें, अमन राज (72-68) संयुक्त रूप से 24वें और खलिन जोशी (72-70) संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर हैं।

सपतक तलवार (69-76), अर्जुन प्रसाद (71-75) और राहिल गंगजी कट हासिल करने मेंनाकाम रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments