तिरूवनंतपुरम, 13 मार्च (भाषा) अमोज जैकब और प्रिया मोहन ने रविवार को यहां चंद्रशेखरन नायर पुलिस स्टेडियम में इंडियन ग्रां प्री 1 में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते जबकि लंबी कूद में जेस्विन एल्ड्रिन और एंसी सोजन ने बाजी मारी।
दिल्ली के जैकब ने पुरुष 400 मीटर में केरल के नोह निर्मल टॉम को पछाड़ा जबकि कर्नाटक की प्रिया को महिला वर्ग में जीतने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
पुरुष और महिला 200 मीटर दौड़ में क्रमश: असम के अमलान बोरगोहेन और तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी चैंपियन बने।
लंबी कूद में तमिलनाडु के जेस्विन एल्ड्रिन ने पुरुष जबकि केरल की एंसी सोजन ने महिला वर्ग का खिताब जीता। एंसी ने 6.55 मीटर का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.