scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमखेलगोवा और जमशेदपुर की निगाहें सुपर कप जीतकर एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने पर

गोवा और जमशेदपुर की निगाहें सुपर कप जीतकर एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने पर

Text Size:

भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) एफसी गोवा की टीम का लक्ष्य शनिवार को यहां होने वाले फाइनल में खिताब जीतकर दो बार सुपर कप अपने नाम करने वाली पहली टीम बनने पर होगा जबकि जमशेदपुर एफसी की कोशिश भी इसमें अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की होगी।

फाइनल की विजेता टीम 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग 2 के शुरूआती दौर के लिए भी क्वालीफिकेशन हासिल करेगी। कलिंग स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के लिए यही चीज प्रेरणादायी होगी।

पूर्व चैंपियन एफसी गोवा ने 2019 में खिताब जीता था और वह अब दोबारा ट्रॉफी जीतकर महाद्वीपीय फुटबॉल में चार साल की अनुपस्थिति को खत्म करना चाहता है।

एशिया में एफसी गोवा पहली बार 2021 एएफसी चैंपियंस लीग ग्रुप चरण में पहुंचा था।

वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर एफसी ने अपने आठ साल के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में उपस्थिति दर्ज की है। इससे पहले वह दो बार सुपर कप के सेमीफाइनल चरण में हार गया था।

2023 में प्लेऑफ में हार के बाद एएफसी क्वालीफिकेशन से चूकने के बाद जमशेदपुर एफसी के पास महाद्वीपीय मंच पर जगह पक्की करने का एक और मौका है।

फाइनल की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहली बार होगा जब हम किसी एशियाई प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे इसलिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। ’’

एफसी गोवा के कोच मनोलो मार्केज ने कहा, ‘‘जब आपके पास एशियाई टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका होता है तो निश्चित ही आपको प्रेरित होना चाहिए। एफसी गोवा चार साल पहले चैंपियंस लीग में खेल चुका है। जमशेदपुर कभी नहीं खेला है। लेकिन दोनों टीमें इस प्रतियोगिता में जगह बनाना चाहेंगी। ’’

दोनों टीमों के बीच सुपर कप में यह चौथी भिड़ंत होगी। दोनों के बीच पिछले मुकाबलों में कुल मिलाकर 21 गोल हुए हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments