scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलउमरान को तेज गेंदबाजी करते और विकेट लेते हुए देखकर खुशी मिलती है : भुवनेश्वर

उमरान को तेज गेंदबाजी करते और विकेट लेते हुए देखकर खुशी मिलती है : भुवनेश्वर

Text Size:

नवी मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि उन्हें तेज गेंदबाजी करते हुए देखना खुशी की बात है।

भुवनेश्वर (22 रन देकर तीन) और उमरान (28 रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मैच में 151 रन पर समेट दिया, जिसके बाद उनकी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने उमरान के बारे में पूछे जाने पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘उसकी तेज गेंदबाजी का मतलब है कि मैं निशाने पर हूं क्योंकि बल्लेबाज सोचते हैं कि मैं धीमी गति से गेंद करता हूं। लेकिन उसे तेजी से गेंदबाजी करते और विकेट हासिल करते हुए देखना खुशी की बात है।’’

भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में अनुभवी शिखर धवन को आउट करके सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी।

उन्होंने कहा, ‘‘स्विंग नहीं मिल रही थी, इसलिए मैंने लेंथ पर ध्यान दिया। शिखर के खिलाफ यह मेरी रणनीति थी। मैं जानता था कि वह बाउंड्री लगाने के लिये आगे आकर शॉट लगाएगा। ’’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाज की कमजोरी के अनुसार या मैदान के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं। मैं विकेट और अपने कौशल पर ध्यान देता हूं।’’

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण पंजाब की अगुवाई करने वाले धवन ने कहा कि शुरू में विकेट गंवाना उन्हें महंगा पड़ा।

धवन ने कहा, ‘‘मयंक अब बेहतर है और उसे अगले मैच के लिये तैयार होना चाहिए। हमने 30-40 रन कम बनाये और शुरू में काफी विकेट गंवाये। शुरू में विकेट गंवाने के कारण हमें विकेट बचाये रखने पर ध्यान देना पड़ा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीच के ओवरों में हमने वापसी की लेकिन शुरुआती विकेटों से हमें नुकसान पहुंचा। विकेट से अतिरिक्त उछाल मिल रही थी जिससे हम सामंजस्य नहीं बिठा पाये।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments