scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलगिल और सुदर्शन के अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 181 रन का लक्ष्य

गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 181 रन का लक्ष्य

Text Size:

लखनऊ, 12 अप्रैल (भाषा) कप्तान शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी के बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 180 रन ही बना सकी।

सुदर्शन (37 गेंद में 56 रन) ने सत्र का अपना चौथा अर्धशतक लगाया और गिल (38 गेंद में 60 रन) के साथ मिलकर बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया। लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और तीन विकेट चटकाकर स्कोरिंग गति पर ब्रेक लगा दिया।

पहले विकेट के लिए सत्र की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी के बाद मेहमान टीम आखिरी आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सुदर्शन ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (34 रन देकर दो विकेट) की शॉर्ट गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की।

सुदर्शन और गिल दोनों ने लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई और घरेलू गेंदबाजों को परेशान किया।

गुजरात की टीम ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जब सुदर्शन ने आवेश खान (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौके के लिए पहुंचाया। मेहमान टीम ने पावरप्ले में 64 रन बनाए।

गिल ने जहां आक्रामक होकर बल्लेबाजी की, वहीं सुदर्शन ने संयमित होकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया।

गिल ने अपना पहला छक्का एडेन मारक्रम की गेंद पर सीधे लांग ऑन पर जमाया। कप्तान ने नौवें ओवर में दिग्वेश राठी (30 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

गुजरात टाइटन्स ने 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए थे। हालांकि 11वें ओवर में दिग्वेश की गेंद पर सुदर्शन को अब्दुल समद ने जीवनदान दिया।

फिर सुदर्शन ने जल्द ही फाइन लेग बाउंड्री पर स्वीप करके अपना अर्धशतक पूरा किया।

दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर हिस्से में बाउंड्री की बरसात कर दी और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की रणनीति काम नहीं कर रही थी।

मेजबान टीम को आखिरकार 13वें ओवर की पहली गेंद पर सफलता मिली जब आवेश (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर गिल लांग ऑन बाउंड्री के करीब मारक्रम को कैच दे बैठे।

फिर रणनीतिक टाइमआउट के तुरंत बाद सुदर्शन के रूप में गुजरात को एक और झटका लगा।

ब्रेक बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिश्नोई (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठा दिया लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार कैच लपक लिया।

बिश्नोई ने इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर को भी अपना शिकार बनाया।

जोस बटलर (16 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और दिग्वेश राठी का शिकार बन गए।

शार्दुल ठाकुर अंतिम ओवर में हैट्रिक बनाने की कोशिश में थे लेकिन इससे चूक गए।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments