scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलघोषाल सेमीफाइनल में हारे

घोषाल सेमीफाइनल में हारे

Text Size:

बर्मिंघम, दो अगस्त (भाषा) भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को मंगलवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के पॉल कोल के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी पॉल कोल ने दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल को सीधे गेम में 3-0 (11 – 9, 11 – 4, 11 – 1) से हराया।

फाइनल में पॉल कोल की भिड़ंत बुधवार को इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रोप और वेल्स के जोएल मेकिन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।

घोषाल बुधवार की कांस्य पदक के मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ी से भिड़ेंगे।

पैंतीस साल के घोषाल मिश्रित युगल में दीपिका पल्लीकल के साथ जोड़ी बनाएंगे। इन दोनों ने गोल्ड कोस्ट 2018 खेलों में रजत पदक जीता था।

इस बीच सुनयना सना कुरुविला ने महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में पाकिस्तान की फेजा जफर को हराया।

भारत की 23 साल की खिलाड़ी ने एकतरफा मुकाबले में 11-2 11-4 11-5 से जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments