scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमखेलगनेमत, शीराज और अनंतजीत लोनाटो में पदक की दौड़ में

गनेमत, शीराज और अनंतजीत लोनाटो में पदक की दौड़ में

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारतीय निशानेबाज गनेमत सेखों इटली के लोनाटो में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में क्वालीफिकेशन के चौथे और पांचवें दौर के बाद महिला स्कीट वर्ग में तथा शीराज शेख और अनंतजीत सिंह नरुका पुरुष वर्ग में पदक की दौड़ में बने हुए हैं।

गनेमत ने रविवार को 25 और 23 के राउंड से दो दिन में कुल 95 (25,22,25,23) का स्कोर बनाया जिससे वह नौवें स्थान पर बनी हुई हैं।

शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचेंगे।

पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में शीराज और अनंतजीत दोनों ने चार राउंड के बाद 97 अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि अंतिम दिन से पहले दोनों 19वें और 21वें स्थान पर हैं लेकिन सिर्फ दो हिट पीछे हैं।

सभी तीनों भारतीय निशानेबाजों को शीर्ष छह में बने रहने की उम्मीद बनाये रखने के लिए सोमवार को अंतिम राउंड में अच्छा स्कोर बनाना होगा।

टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में अनुभवी मैराज अहमद खान 87वें स्थान पर रहे।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में माहेश्वरी चौहान और रियाजा ढिल्लों ने क्रमश: 89 और 88 का स्कोर बनाया। दोनों इस समय स्पर्धा से बाहर होती दिख रही हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments