scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलअनारक्षित कोच में यात्रा करने से लेकर इतिहास रचने के करीब भारतीय महिला क्रिकेट टीम : रंगास्वामी

अनारक्षित कोच में यात्रा करने से लेकर इतिहास रचने के करीब भारतीय महिला क्रिकेट टीम : रंगास्वामी

Text Size:

नवी मुंबई, एक नवंबर (भाषा) अनारक्षित ट्रेन कोच में यात्रा करने से लेकर डॉरमेट्री के फर्श पर सोने तक भारतीय महिला क्रिकेट ने एक लंबा सफर तय किया है, कभी सुविधाओं और सामान्य उपकरणों की कमी झेलने वाली यह टीम अब इतिहास रचने से एक कदम दूर खड़ी है।

भारतीय टीम 1998 और 2017 के फाइनल में दो बार बदकिस्मत रही और तीसरी बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश कर रही है।

इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर पूर्व कप्तान, कमेंटेटर और प्रबंधक शांता रंगास्वामी ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम अपना पहला खिताब जीतने की हकदार है।

रंगास्वामी ने पीटीआई से कहा, ‘‘अनारक्षित कोच में यात्रा करने से लेकर डॉरमेट्री में फर्श पर सोने तक, हमें अपना बिस्तर भी खुद ही ले जाना पड़ता था, ऐसी ही चीजें थीं। हमारे पास क्रिकेट किट बैकपैक की तरह पीठ पर होती थी और एक हाथ में सूटकेस होता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब, हम बहुत खुश हैं कि मौजूदा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं। वे इसकी हकदार हैं और इसका सबूत सामने है। लड़कियों की सभी कोशिशों का नतीजा अब दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड, राज्य संघों ने महिला क्रिकेट की सफलता में योगदान दिया है। ’

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘जो नींव हमने तब लगभग 50 साल पहले रखी थी, उसका फल अब मिल रहा है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments