scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलश्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की

Text Size:

कोलंबो, 15 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका प्रसाद ने देश के नेताओं से ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के शिकार और मौजूदा आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश के लोगों के लिये न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की।

प्रसाद 2019 ईस्टर के दिन रविवार को हुए बम धमाकों के शिकार लोगों के लिये न्याय की मांग के लिये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सचिवालय के निकट गॉल फेस एस्प्लांडे में वह रापजक्षे के खिलाफ विरोध कर रहे गुट के साथ शामिल हो गये।

प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बम धमाकों के शिकार सभी निर्दोषों के लिये न्याय चाहता हूं। ’’

प्रसाद (39 वर्ष) ने 2006 से 2015 तक देश के लिये 25 टेस्ट और 24 वनडे खेलते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट चटकाये थे।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments