पुणे, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर सलदान्हा ने महाराष्ट्र के लिए 57 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 2,066 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने 138 विकेट लिए।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने सलदान्हा को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘निकोलस एक समर्पित और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे जिन्होंने महाराष्ट्र में खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ’’
क्रिकेट संघ ने कहा, ‘‘वह अपने प्रभावशाली हरफनमौला प्रदर्शन और खेल भावना के लिए मशहूर थे। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.