scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलपूर्व भारतीय फुटबॉलर गौरमांगी सिंह सहायक कोच के रूप में एफसी गोवा से जुड़े

पूर्व भारतीय फुटबॉलर गौरमांगी सिंह सहायक कोच के रूप में एफसी गोवा से जुड़े

Text Size:

पणजी, 13 जुलाई (भाषा) भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर गौरमांगी सिंह आगामी सत्र से पहले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा से जुड़ गए हैं।

गौरमांगी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘क्लब और उनके खेल के स्तर को जानने के कारण यह मेरे कोचिंग करियर का सही दिशा में उठाया बड़ा कदम है।’’

टाटा फुटबॉल अकादमी में खेल के गुर सीखने वाले गौरमांगी 15 साल के अपने करियर के दौरान देश के कुछ सबसे बड़े क्लब की ओर से खेले।

गौरमांगी ने डेम्पो एससी के साथ 2004-05 सत्र में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग और फेडरेशन कप का खिताब जीता। इसके अगले साल उन्होंने महिंद्रा यूनाईटेड के साथ इस उपलब्धि को दोहराया।

वह 2007 से 2012 के बीच चर्चिल ब्रदर्स का हिस्सा रहे जिसके साथ उन्होंने आईलीग (2008-09), दो आईएफए शील्ड (2009 और 2011) और दो डूरंड कप (2009 और 2011) खिताब जीते।

मणिपुर के इस खिलाड़ी को 2010 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। चार साल बाद उन्होंने चेन्नईयिन एफसी की ओर से आईएसएल में पदार्पण किया।

वर्ष 2018 में गौरमांगी पूर्णकालिक कोचिंग से जुड़ गए। वह 2019 से राष्ट्रीय महासंघ के एक लाइसेंस धारक कोच हैं और पिछले तीन सत्र से बेंगलुरू यूनाईटेड के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे।

भाषा

सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments