scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमखेलभारत के पूर्व बास्केटबॉल कप्तान हरि दत्त कापड़ी का निधन

भारत के पूर्व बास्केटबॉल कप्तान हरि दत्त कापड़ी का निधन

Text Size:

पिथौरागढ, 10 अप्रैल (भाषा) अपने जमाने के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हरि दत्त कापड़ी का यहां उनके आवास पर निधन हो गया।

वह 83 वर्ष के थे और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। कापड़ी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। गुरुवार को उनका रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

कापड़ी का जन्म वर्ष 1942 में पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र के चिरियाखान गांव में हुआ था। उन्हें 1969 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

उनके नेतृत्व में ही भारतीय बास्केटबॉल टीम वर्ष 1969 में एशिया में सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई थी। भारतीय बास्केटबॉल टीम ने 1965 से 1978 तक उनकी कप्तानी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

कापड़ी को उत्तराखंड सरकार ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा, ‘‘वह बास्केटबॉल के असाधारण खिलाड़ी थे। उन्होंने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण भारतीय टीम को एशिया में चौथे स्थान पर लाकर देश को गौरवान्वित किया था।’’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा सं दीप्ति

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments