scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलकोस्टा रिका की पूर्व कोच एमेलिया वाल्वरडे मेंटोर के तौर पर भारतीय महिला टीम से जुड़ेंगी

कोस्टा रिका की पूर्व कोच एमेलिया वाल्वरडे मेंटोर के तौर पर भारतीय महिला टीम से जुड़ेंगी

Text Size:

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सूत्रों के अनुसार कोस्टा रिका की पूर्व विश्व कप कोच एमेलिया वाल्वरडे आगामी एएफसी महिला एशियाई कप के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम में मेंटोर के तौर पर जुड़ने वाली हैं।

एआईएफएफ 39 वर्षीय वाल्वरडे के साथ अनुबंध को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। वह 2015 और 2023 फीफा महिला विश्व कप में कोस्टा रिका की मुख्य कोच थीं।

वाल्वरडे के एक गोलकीपिंग कोच और एक ‘स्ट्रेंथ एंव कंडीशनिंग’ कोच साथ लाने की उम्मीद है। वह तुर्की में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगी जहां टीम 18 से 24 जनवरी तक यूरोपीय क्लबों के खिलाफ तीन अभ्यास मैच खेलेगी।

एआईएफएफ तकनीकी समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी है और भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री ने भी इसका समर्थन किया है।

एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम किसी अनुभवी व्यक्ति को लाना चाहते थे और क्रिस्पिन मुख्य कोच के तौर पर काम करते रहेंगे। दोनों मिलकर काम करेंगे। उम्मीद है कि अनुबंध पर दो दिन में हस्ताक्षर हो जाएंगे। ’’

एशियाई कप की शीर्ष छह टीमें ब्राजील में होने वाले 2027 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर भारत का अंतर महाद्वीपीय प्ले-ऑफ में स्थान सुरक्षित हो जाएगा।

भारत के ग्रुप में जापान, चीनी ताइपे और वियतनाम शामिल हैं। भारत ग्रुप में सबसे निचली 67वीं रैंकिंग वाली टीम है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments