scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलपूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता बी सुमित रेड्डी ने संन्यास लिया

पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता बी सुमित रेड्डी ने संन्यास लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारत के युगल विशेषज्ञ और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित रजत पदक विजेता टीम के सदस्य बी सुमित रेड्डी ने कोचिंग पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए सक्रिय बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने की घोषणा की।

हैदराबाद के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पुरुष युगल में मनु अत्री के साथ जोड़ी बनाई और अपनी पत्नी एन सिक्की रेड्डी सहित कई खिलाड़ियों के साथ मिश्रित युगल भी खेला। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की।

सुमित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘खेल से संन्यास ले रहा हूं और मुझे गर्व है। कृतज्ञता और उत्साह के साथ अगले अध्याय को अपना रहा हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। ’’

सुमित और मनु की करियर की शीर्ष विश्व रैंकिंग 17 रही। इन दोनों ने 2016 दक्षिण एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता, रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और दोनों हैदराबाद में एशिया टीम चैंपियनशिप में पुरुष टीम का भी हिस्सा थे।

उन्होंने 2014 और 2018 एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2015 मैक्सिको सिटी ग्रां प्री और 2016 कनाडा ओपन जीता। दोनों 2015 में अमेरिकी ओपन और डच ओपन में उपविजेता रहे। अश्विनी पोनप्पा के साथ सुमित 2017 सैयद मोदी इंटरनेशनल में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपनी क्षमता को आगे बढ़ाया है और ऐसी चीजें हासिल करना चाहता था जो मैं अपने करियर में नहीं कर सका। लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि मेरे करियर का सबसे अच्छा दौर पहले ही मेरे पीछे रह गया है। साथ ही कुछ अन्य परिस्थितियों के बाद मैंने अपने पेशेवर खेल करियर से संन्यास ले लिया है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं हर उस शुभचिंतक का धन्यवाद करता हूं जो मेरे खेल करियर का हिस्सा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और प्रेरणा देकर और भी प्रेरणादायक कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं। ‘‘

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments