नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) घरेलू सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट डूरंड कप के आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि 27 साल बाद एशिया के इस सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में विदेशी टीमों की वापसी होगी।
डूरंड कप दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। तीन अगस्त से कोलकाता में शुरू होने वाले 132वें चरण में 24 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें नेपाल, भूटान और बांग्लादेश भी शामिल हैं।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को ट्राफी टूर शुरू किया जिसे थलसेना प्रमुख मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने हरी झंडी दिखायी।
कोलकाता के अलावा मैच गुवाहाटी, कोकराझार और शिलांग में कराये जायेंगे। फाइनल तीन सितंबर को कोलकाता में होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
