scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमखेलसाई सुदर्शन के लिए रनों की भूख और टीम को जीत दिलाने में मदद करना सबसे ज्यादा मायने रखता है

साई सुदर्शन के लिए रनों की भूख और टीम को जीत दिलाने में मदद करना सबसे ज्यादा मायने रखता है

Text Size:

   मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) शानदार लय में चल रहे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा आईपीएल में कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच आशीष नेहरा द्वारा दी गई आजादी का लुत्फ उठाते हुए बल्ले से अपनी क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं।

 बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन शुरुआत करते हुए तीन मैचों में 62 की औसत से 186 रन बनाए हैं, जिसमें 157 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक शामिल हैं ।

सुदर्शन ने ‘जियोहॉटस्टार प्रेस रूम’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरे लिए यह सिर्फ रन बनाने और टीम को जीत दिलाने की भूख की तरह है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ उस मानसिकता को अपनाने के बारे में है कि आप हमेशा अपनी क्षमता को आगे बढ़ाते रहें और आपने जो पहले हासिल कर लिया है उससे संतुष्ट ना हो।’’

सुदर्शन ने कहा कि वह टीम प्रबंधन द्वारा दी गई आजादी का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आशु पा (नेहरा) और शुभमन मुझे बल्लेबाजी के मामले में पूरी स्वतंत्रता देते हैं, वे कभी मेरी योजना में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। वे मुझे वह सब करने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं जो मैं करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही वह मुझे बेहतर करने को लेकर सलाह भी देते रहते हैं कि मैं खेल के मामले में क्या सुधार कर सकता हूं, मैं परिस्थितियों से कैसे निपट सकता हूं। वे मुझे अपने तरीके से खेलने की पूरी आजादी देने के साथ सही सलाह भी देते हैं।’’

सुदर्शन ने कहा कि वह खेल में जो कुछ भी कर सकते हैं, उसके लिए वह नेट सत्र में कड़ी मेहनत करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तैयारी के मामले में मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात कल्पना करना और अभ्यास में कड़ी मेहनत करना है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि गेंदबाज क्या कर रहा है। फिर मैं उन गेंदबाजों से कुछ रणनीतिक लाभ लेने की कोशिश करता हूं और पहले नेट सत्र में यह देखने की कोशिश करता हूं कि क्या उनके खिलाफ ऐसा करना संभव है, क्या मैच के दौरान इसे लागू करना संभव है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments