scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमखेलफुटबॉल दिल्ली ने महिलाओं की लीग के लिए पीएसपीबी को सह-प्रायोजक बनाया

फुटबॉल दिल्ली ने महिलाओं की लीग के लिए पीएसपीबी को सह-प्रायोजक बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) फुटबॉल दिल्ली ने महिला लीग के मौजूदा सत्र के लिए पेट्रोलियम खेल संवर्धन संस्था (पीएसपीबी) के साथ प्रायोजन का करार किया है।

पीएसपीबी अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिए महिलाओं की फुटबॉल लीग (महिला प्रीमियर लीग और महिला चैम्पियनशिप डिविजन) का  सह-प्रायोजक होगा।

महिला प्रीमियर लीग का आगाज 18 अगस्त से होगा और इसमें नौ टीमों के बीच डबल राउंड रॉबिन (हर टीम विरोधी टीम के खिलाफ दो मैच खेलेगी) प्रारूप में कुल 72 मैच खेले जायेंगे।

महिला चैम्पियनशिप का आगाज 25 अगस्त से होगा । इसमें 15 टीमें भाग लेंगी।

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ पीएसपीबी ने भारत में खेलों के विकास के लिए शानदार काम किया है। दिल्ली में हम सभी के लिए यह बहुत उत्साहजनक है कि पीएसपीबी हमारी महिला लीग का समर्थन करने के लिए आगे आ रहा है। इस साझेदारी से हम दिल्ली में महिला फुटबॉल को और आगे बढ़ाने के साथ अधिक लड़कियों को खेल से जोड़ सकेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments