रांची, 20 जून (भाषा) झारखंड की पांच महिला हॉकी खिलाड़ी इस साल अमेरिका में 24 जून से 13 जुलाई तक तीन हफ्ते के खेल एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
खूंटी जिले की पुंडी सारू और जूही कुमारी, गुमला की प्रियंका कुमारी और सिमडेगा जिले की हेनरिता टोप्पो और पूर्णिमा नेती को 2020 में आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत अमेरिका जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस यात्रा को टाल दिया गया।
कोलकाता के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बयान के अनुसार, ‘‘एक फरवरी 2020 को खत्म हुए पूर्वी भारत महिला हॉकी और नेतृत्वकर्ता शिविर के दूसरे सत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली पांच खिलाड़ी 24 जून से 13 जुलाई 2022 तक अमेरिका में तीन हफ्ते के खेल एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जिसे मिडलबरी ने डिजाइन किया है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.