scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमखेलफिट इंडिया अंडमान निकोबार खेल महोत्सव शुरू

फिट इंडिया अंडमान निकोबार खेल महोत्सव शुरू

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 15 अगस्त (भाषा) फिट इंडिया अंडमान निकोबार खेल महोत्सव शुक्रवार को यहां शुरू हो गया जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल और स्वदेशी खेलों में अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ इस केंद्र शासित प्रदेश की विविधता को दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विज्ञप्ति के अनुसार 31 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव में समुद्र तट पर खेले जाने वाले खेल और सामूहिक फिटनेस अभ्यास के अलावा नशा विरोधी और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी होंगे।

नेताजी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एडमिरल डीके जोशी ने ओलंपिक शैली की तीन मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments