scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमखेलमप्र के शिवपुरी में बनेगी पहली महिला क्रिकेट अकादमी

मप्र के शिवपुरी में बनेगी पहली महिला क्रिकेट अकादमी

Text Size:

भोपाल, 26 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी जिले में स्थापित की जाएगी और इसके लिए खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम सोमवार को शुरू होगा।

शिवपुरी, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विधानसभा क्षेत्र है।

प्रदेश के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह राज्य में 11वीं खेल अकादमी होगी। मध्य प्रदेश में एथलेटिक्स, निशानेबाजी, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्ट्स, मार्शल आर्ट, पुरुष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरुष क्रिकेट अकादमी पहले से ही चल रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला क्रिकेट अकादमी के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम 28 फरवरी से शुरू होगा। यह 14 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के लिए खुला रहेगा।

प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार अकादमी के लिए पहला प्रतिभा खोज अभियान 28 फरवरी और एक मार्च को इंदौर में होगा। इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों की खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। इसी तरह प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए दो व तीन मार्च को प्रतिभा खोज अभियान चलाया जाएगा। जबलपुर संभाग के जिलों के लिए चार और पांच मार्च को जबकि ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिए सात और आठ मार्च को शिवपुरी में अभियान चलाया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि मप्र में खेल विभाग द्वारा सभी अकादमियों में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण मुफ्त प्रदान किया जाता है।

भाषा दिमो

शोभना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments