scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमखेलपहली ओडिशा प्रो टी20 लीग सितंबर में

पहली ओडिशा प्रो टी20 लीग सितंबर में

Text Size:

कटक, छह जुलाई (भाषा) ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने रविवार को ओडिशा प्रो टी20 लीग शुरू करने की घोषणा की। इस फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग का सितंबर में पदार्पण होगा जिसमें छह टीम हिस्सा लेंगी।

ओसीए ने कहा कि ओडिशा प्रो टी20 लीग को उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच के रूप में डिजाइन किया गया है जो खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा, प्रदर्शन और खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है।

ओसीए के सचिव संजय बेहड़ा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह लीग भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक प्रमुख ताकत बनेगी।’’

ओसीए ने संगठनों को आगे आने और फ्रेंचाइजी स्वामित्व प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। संघ ने कहा कि फ्रेंचाइजी अधिकार हासिल करने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) दस्तावेज ओसीए की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ओडिशाक्रिकेट.इन) पर सात से 13 जुलाई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।

फ्रेंचाइजी आवंटन योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें ओडिशा में क्रिकेट के विकास के लिए दीर्घकालिक विजन और प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments