scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमखेलपहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ दीयू में 19 से 24 मई तक

पहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ दीयू में 19 से 24 मई तक

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ का आयोजन दीयू में 19 से 24 मई के बीच किया जायेगा जिसमें 36 प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है ।

पहली बार खेलो इंडिया की ‘खेल प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा विकास’ योजना के तहत इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने यहां मीडिया को बताया कि ‘बीच गेम्स’ की लोकप्रियता और दर्शक संख्या बढाने के लिये खेलो इंडिया योजना के तहत इनका आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें छह प्रतिस्पर्धी खेल बीच फुटबॉल , बीच वॉलीबॉल, बीच सेपक टेकरॉ, बीच कबड्डी, पेंसाक सिलाट और ओपन वॉटर तैराकी को शामिल किया गया है । इसके अलावा दो नुमाइशी खेल मलखम्ब और रस्साकशी भी होंगे ।’’

इसमें ओपन आयुवर्ग में स्पर्धायें होंगी जिनके लिये खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या अन्य उपयुक्त स्पर्धाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर खेलों की तकनीकी संचालन समिति द्वारा या मेरिट के आधार पर किया जायेगा ।

पिछली बार जनवरी 2024 में दीयू में बीच खेल आयोजित किये गए थे जिसमें 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1127 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।

इस बार खेलों का शुभंकर पर्ल डॉल्फिन है और इसकी टैगलाइन ‘खेल के सितारे , दीयू के किनारे ’ दी गई है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments