scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेललय हासिल करने के लिए शुरुआती कुछ मैच अहम होंगे: लक्ष्य सेन

लय हासिल करने के लिए शुरुआती कुछ मैच अहम होंगे: लक्ष्य सेन

Text Size:

मुंबई, 16 जुलाई (भाषा) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने शनिवार को कहा कि फिटनेस मुद्दों के कारण एक महीने तक खेल से दूर रहने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के शुरूआती कुछ मैच उनकी लय हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

   भारत की थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य सेन ने इंडोनेशिया ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। इंडोनेशिया में दूसरे दौर के मैच में वह हमवतन एचएस प्रणय से हार गए थे।

सेन के कंधे में कुछ समस्या थी । इसके लिए उन्हें दो सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन पर रहना पड़ा।

अपने मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है। मैंने एक महीने में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। इसलिए मुझे लगता है कि लय वापस पाने के लिए पहले कुछ मैच वास्तव में महत्वपूर्ण होंगे।’’

विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं आगे बढ़ रहा हूं, पिछले तीन हफ्तों से मैंने जो अभ्यास किया है, उससे मुझे मदद मिलेगी।’’

अल्मोड़ा में जन्मे इस शटलर ने इस आशंका को भी खारिज कर दिया कि महीने भर के ब्रेक से उनकी फॉर्म पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक महीना लय गंवाने के लिए लंबा समय नहीं होता है। हां, अगर यह दो-तीन महीने का  होता, तो मेरे लिए वापसी मुश्किल हो सकती थी। मुझे हालांकि लगता है कि शुरुआती कुछ मैच महत्वपूर्ण होंगे और मुझे (लय में वापस आना) परेशानी नहीं होनी चाहिये।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments