scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों से पहले बर्मिंघम में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में बजा आग लगने का अलार्म

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले बर्मिंघम में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में बजा आग लगने का अलार्म

Text Size:

बर्मिंघम, 26 जुलाई (भाषा) बर्मिंघम के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले मंगलवार दोपहर आग लगने का अलार्म बज गया जिससे लोगों के बीच काफी डर का माहौल बन गया लेकिन बाद में चता चला कि कोई आग नहीं लगी है।

रेल से लंदन से बर्मिंघम का सफर कर रहे यात्रियों अजीब हालात का सामना करना पड़ा जब बर्मिंघम के न्यू स्ट्रीट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पहले रेलगाड़ी अचानक रुक गई।

रेल के कर्मचारियों ने घोषणा की कि रेलवे स्टेशन पर आग लगने का अलार्म बजा है। अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच चार करोड़ 56 लाख यात्रियों ने इस रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल किया था और यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है।

इसके बाद पूरे स्टेशन को खाली कराया गया और 45 मिनट से अधिक समय तक रेल की आवाजाही प्रभावित रही।

बाद में घोषणा हुई कि कोई आग नहीं लगी है और अलार्म गलती से बजा जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।

बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल शुक्रवार से शुरू होंगे।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments