scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलजर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों में होगी फिटनेस की परीक्षा : निक्की प्रधान

जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों में होगी फिटनेस की परीक्षा : निक्की प्रधान

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 मार्च ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान का मानना है कि जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के आगामी मैच ‘शारीरिक रूप से’ काफी चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन उनकी टीम दुनिया की पांचवें नंबर की टीम को हराने में सक्षम है ।

भारत और जर्मनी एक दूसरे से शनिवार और रविवार को खेलेंगे । भारत ने मस्कट में चीन के खिलाफ दो शानदार जीत दर्ज करके अभियान का आगाज किया । इसके बाद स्पेन से एक मैच जीता और एक हारा ।

निक्की ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जर्मनी बहुत अच्छी टीम है और बेल्जियम से शुरूआती मैच हारने के बाद वे जीत की राह पर लौटने को बेताब होंगे ।यही वजह है कि हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उनके खिलाफ पिछले साल ओलंपिक से पहले भी खेला और हम उनके खेल को समझते हैं । वे कठिन प्रतिद्वंद्वी है और उनके खिलाफ मैच शारीरिक रूप से थकाऊ होंगे । लेकिन हम चुनौती के लिये तैयार हैं ।’’

उन्होंने यह भी कहा कि नयी कोच यानेके शॉपमैन जितनी बारीकी से रणनीति तैयार करती हैं, उससे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है । वह भी नीदरलैंड के लिये बतौर डिफेंडर खेल चुकी हैं ।

निक्की ने कहा ,‘‘ हम काफी वीडियो विश्लेषण करते हैं और वह हमारे प्रदर्शन का प्लस माइनस सब कुछ बताती है । वह खुद बतौर डिफेंडर खेल चुकी हैं तो उन्हें काफी जानकारी है । उनके विश्लेषण से हमारा काम आसान हो जाता है ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments