scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमखेलएफआईएच ने पुरुष जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान की जगह ओमान को शामिल किया

एफआईएच ने पुरुष जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान की जगह ओमान को शामिल किया

Text Size:

लुसाने, 29 अक्टूबर (भाषा ) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को पुष्टि की कि ओमान एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान की जगह लेगा क्योंकि उसने 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

एफआईएच ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को सूचित किया है कि उन्होंने आगामी एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 में भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है। उनकी टीम ने पिछले साल एशिया जूनियर कप के जरिये इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। ओमान की पुरुष जूनियर टीम अब इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम की सूची में शामिल हो जाएगी। यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक भारत के चेन्नई और मदुरै शहरों में आयोजित की जाएगी।’’

ओमान जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जूनियर एशिया कप 2024 में अगली सर्वोच्च स्थान वाली टीम के रूप में शामिल हुआ है।

एफआईएच ने कहा, ‘‘पहली बार एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2025 महिला और पुरुष में 24-24 टीम शामिल होंगी जिससे एफआईएच प्रतियोगिताओं तक पहुंच बढ़ेगी।’

पाकिस्तान को भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया था। इस साल 29 अगस्त से सात सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के बाद यह भारत में दूसरी प्रतियोगिता है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस ले लिया है।

पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाक संबंध खराब हो गए हैं।

भारत सरकार ने हाल ही में एक नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत वह पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं होगा लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उसके खिलाफ प्रतिस्पर्धा जारी रखेगा।

हाल ही में हुए एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने टूर्नामेंट में तटस्थ स्थान पर खेलने की इच्छा व्यक्त की थी जिसे एफआईएच ने अस्वीकार कर दिया था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments