मडगांव, 13 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने बुधवार को यहां शुरूआती दौर में ओमान के अल सीब क्लब पर 2-1 की जीत के साथ एएफसी चैंपियंस लीग दो के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया।
एफसी गोवा के लिए देजान ड्राजिक (24वें मिनट) ने शानदार गोल करके शुरुआत की, जिसके बाद जेवियर सिवेरियो (52वें मिनट) ने बढ़त दोगुनी कर दी। 2022 एएफसी कप चैंपियन अल सीब ने नासिर अल रवाही (60वें मिनट) के गोल से वापसी की कोशिश की लेकिन गोवा के क्लब ने उसे मौका नहीं दिया।
इस तरह एफसी गोवा महाद्वीपीय टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में आईएसएल की टीम मोहन बागान सुपर जायंट के साथ शामिल हो गया।
मोहन बागान सुपर जायंट ने 2024-25 आईएसएल शील्ड जीतकर सीधे प्रवेश सुनिश्चित किया था।
एफसी गोवा को ग्रुप चरण की प्रतिद्वंद्वी जानने के लिए शुक्रवार तक का इंतजार करना होगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.