scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमखेलएफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को हराकर सुपर कप खिताब जीता

एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को हराकर सुपर कप खिताब जीता

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन मई (भाषा) एफसी गोवा सुपर कप फुटबॉल खिताब दो बार जीतने वाली पहली टीम बन गई जिसने शनिवार को फाइनल में जमशेदपुर एफसी को 3 . 0 से हराकर एएफसी चैम्पियंस लीग दो के प्रारंभिक चरण में भी जगह बना ली ।

गोवा की टीम के लिये बोरजा हेरेरा ने 23वें और 51वें मिनट में गोल दागे जबकि तीसरा गोल देजान द्राजिक ने 72वें मिनट में किया ।

एफसी गोवा ने इससे पहले 2019 में सुपर कप जीता था ।

अब चार साल बाद टीम एएफसी चैम्पियंस लीग दो में लौटेगी । इससे पहले उसने 2021 एएफसी चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में खेला था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments