पणजी, 25 नवंबर (भाषा) रूस के ग्रैंडमास्टर आंद्रे एसिपेंको ने तीसरे स्थान के मैच में उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक याकूबबोव पर लगातार दो जीत के साथ बुधवार को शतरंज विश्व कप में तीसरा स्थान पक्का कर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली जबकि चीन के वेई यी खिताबी मुकाबले के टाईब्रेक में उज्बेकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी जावोखिर सिंडारोव से भिड़ेंगे।
वेई यी और सिंडारोव क्लासिकल प्रारूप के शुरुआती दो मुकाबलों के बाद एक-एक अंक की बराबरी पर है।
फिडे के झंडे के तहत खेल रहे एसिपेंको ने धैर्य का शानदार परिचय देते हुए याकूबबोव को दो बार हराने के साथ 60,000 डॉलर की इनामी राशि भी पक्की की। चौथे स्थान पर रहे याकूबबोव को 50,000 डॉलर मिले।
कैंडिडेट्स प्रतियोगिता में एसिपेंको का प्रवेश महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान में दुनिया के शीर्ष दस में रूस का कोई खिलाड़ी नहीं है।
विश्व चैंपियनशिप के लिए भारत के डी गुकेश को चुनौती देने के लिए होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय आर प्रज्ञानानंदा होंगे। अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना, हॉलैंड के अनीश गिरी, मैथियास ब्लूबाम और विश्व कप के फाइनल में पहुंचे वेई यी और सिंडारोव पहले ही कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
