scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलदिल्ली में शिक्षा और खेल ढांचों के विकास को समान अहमियत दी गयी: सिसोदिया

दिल्ली में शिक्षा और खेल ढांचों के विकास को समान अहमियत दी गयी: सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों के बुनियादी ढांचों के विकास को एक बराबर अहमियत दी।

तीन दिवसीय सालाना ‘जोनल एथलेटिक्स मीट ऑफ एजुकेशन जोन-2’ का उद्घाटन करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को जरूरी सहयोग और सुविधायें मुहैया कराकर खेलों को बढ़ावा दे रही है।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में ‘जोन-2’ के विभिन्न स्कूलों के 900 से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे।

सिसोदिया ने इस मौके पर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को सभी जरूरी समर्थन और सुविधायें मुहैया कराकर खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसका बेहतरीन उदाहरण पूर्वी विनोद नगर में खेल परिसर है जहां कोई सुविधायें नहीं हुआ करती थीं। लेकन अब यहां खिलाड़ियों के लिये शीर्ष स्तर का बुनियादी ढांचा मौजूद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल चैम्पियनशिप के मद्देनजर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिये कृत्रिम ट्रैक और कई जरूरी सुविधायें भी मुहैया करायी गयी हैं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments