scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमखेलमंधाना की जगह महिला वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनी इंग्लैंड की स्किवेर ब्रंट

मंधाना की जगह महिला वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनी इंग्लैंड की स्किवेर ब्रंट

Text Size:

दुबई, 29 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवेर ब्रंट ने भारत की स्मृति मंधाना को पछाड़कर आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया ।

भारत के खिलाफ हाल ही में श्रृंखला में 160 रन बनाने वाली स्किवेर ब्रंट 2023 में रैंकिंग में शीर्ष पर रही थी ।

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 115 रन बनाये थे लेकिन वह रैंकिंग में एक पायदान नीचे आ गई ।

स्किवेर ब्रंट के अब 731 अंक हैं जबकि मंधाना के 728 अंक हैं । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 21वें से 11वें नंबर पर खिसक गई जबकि मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्स 15वें से 13वें स्थान पर आ गई ।

गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन तीसरे जबकि आस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर और मेगान शट पहले दो स्थान पर हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments