scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमखेलसितंबर में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा इंग्लैंड

सितंबर में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा इंग्लैंड

Text Size:

लंदन, 15 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सितंबर में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करेगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

दोनों टीम के बीच तीन टी20 मुकाबले 10, 13 और 15 सितंबर को क्रमश: डरहम, डर्बी और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।

टी20 श्रृंखला के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 18, 21 और 24 सितंबर को होंगे। अंतिम वनडे एतिहासिक लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर होगा।

इंग्लैंड इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई प्रारूप की श्रृंखला की मेजबानी करेगा जिसकी शुरुआत 27 जून से टॉनटन में होगी।

टेस्ट के अलावा दोनों टीम के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: 10 सितंबर को डरहम में

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 13 सितंबर को डर्बी में

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय: 15 सितंबर को ब्रिस्टल में

पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय: 18 सितंबर को होव में

दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय: 21 सितंबर को केंटरबरी में

तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय: 24 सितंबर को लंदन में

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments