scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमखेलइंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डंकेट चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फिट घोषित

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डंकेट चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फिट घोषित

Text Size:

लंदन, 15 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फिट घोषित हो गए हैं ।

डकेट को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में बुधवार को आखिरी वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए ग्रोइन में चोट लगी थी । उनका स्कैन कराया गया जिससे पता चला कि चोट गंभीर नहीं है ।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ बायें ग्रोइन की चोट के स्कैन से पुष्टि हो गई है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट फिट हैं और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उपलब्ध हैं ।’’

इंग्लैंड को भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था । इससे पहले टी20 श्रृंखला में उसे 1 . 4 से पराजय झेलनी पड़ी । चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को पहला मैच 22 फरवरी को खेलना है ।

ईसीबी ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी । उसे 22 फरवरी को लाहौर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना है ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments