scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलइंग्लैंड के कप्तान सॉर्सबी ने कहा, विश्व कप से पहले भारत में खेलना महत्वपूर्ण

इंग्लैंड के कप्तान सॉर्सबी ने कहा, विश्व कप से पहले भारत में खेलना महत्वपूर्ण

Text Size:

भुवनेश्वर, 30 मार्च (भाषा) इंग्लैंड की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान टॉम सॉर्सबी ने कहा कि भारत के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों में खेलने का फायदा उन्हें अगले साल यहां होने वाले विश्व कप में मिलेगा।

इंग्लैंड की पुरुष टीम मेजबान भारत के खिलाफ दो और तीन अप्रैल को कलिंग हॉकी स्टेडियम में होने वाले दो मैचों के लिये मंगलवार की रात यहां पहुंची।

सॉर्सबी ने कहा, ‘‘हमारी टीम काफी नयी है, इसलिए जरूरी नहीं कि हमने भारत से भिड़ने के लिये तैयारी की हो लेकिन इस टीम को हाल में प्रो लीग में खेलने का अच्छा अनुभव मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें यहां जो भी अनुभव हासिल होगा वह काफी मायने रखेगा क्योंकि हमें विश्व कप के लिये फिर से यहां आना है।’’

भारत 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा।

सॉर्सबी ने कहा, ‘‘भारत वास्तव में अच्छा खेल रहा है और उसने कुछ अच्छे परिणाम हासिल किये हैं। हम जानते हैं कि हमारा मुकाबला एक मजबूत टीम से है लेकिन हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments