scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमखेलइंग्लैंड के छह विकेट पर 153 रन, भारत जीत से चार विकेट दूर

इंग्लैंड के छह विकेट पर 153 रन, भारत जीत से चार विकेट दूर

Text Size:

बर्मिंघम, सात जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक दूसरी पारी में 153 रन तक छह विकेट गंवा दिए जिससे भारत जीत से चार विकेट दूर है।

भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाशदीप ने चार विकेट झटक लिए हैं और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया।

आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया।

स्टोक्स दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।

इंग्लैंड अब भी 455 रन से पीछे है।

भाषा नमिता

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments