scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमखेलएल्विस हजारिका, रिमो साहा नॉर्थ चैनल पार करने वाली पहली भारतीय रिले टीम बनी

एल्विस हजारिका, रिमो साहा नॉर्थ चैनल पार करने वाली पहली भारतीय रिले टीम बनी

Text Size:

गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) भारत के लंबी दूरी के तैराक असम के एल्विस अली हजारिका और पश्चिम बंगाल के रिमो साहा इतिहास रचते हुए यूरोप में नॉर्थ चैनल को पार करने वाली देश की और एशिया की पहली रिले टीम बने।

नॉर्थ चैनल उत्तरी आयरलैंड के उत्तर-पूर्व और स्कॉटलैंड के दक्षिण-पश्चिम में एक जलडमरूमध्य है।

यह जोड़ी नार्थ चैनल को पार करने वाली एशिया की पहली रिले टीम है। हजारिका 14 घंटे और 38 मिनट में इस उपल्ब्धि को हासिल करने वाले भारत के सबसे अधिक उम्र के तैराक हैं।

हजारिका ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कहा, ‘‘मुझे लंबे समय से इस दिन का इंतजार था। ढेरों प्रयास और प्रत्येक दिन कड़ी मेहनत करने के लिए खुद को प्रेरित करने के बाद, मैं उत्तरी आयरलैंड से स्कॉटलैंड तक रिले में तैरकर नॉर्थ चैनल को पार करने वाला असम का पहला तैराक बना।’’

हजारिका ने कहा कि टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा विशेषकर एक बहुत बड़ी जैली फिश जो पूरे सफर के दौरान उनके आसपास रही।

उन्होंने कहा, ‘‘सपना साकार हो गया। यह भारत और असम के लोगों के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है। मेरे सभी मित्रों, परिवार को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’’

असम के इस तैराक ने अपनी इस उपलब्धि को अपनी पत्नी प्रणामी को उनके जन्मदिन के तोहफे के रूप में समर्पित किया।

साहा ने भी कहा कि दो साल की कड़ी मेहनत के बाद वह मंगलवार को अपने सबसे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे।

साहा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल का पहला व्यक्ति हूं जिसने रिले तैराकी में उत्तर आयरलैंड से स्कॉटलैंड तक नॉर्थ चैनल को पार किया।’’

इन दोनों को 17 से 22 सितंबर के बीच की तारीख आवंटित की गई थी और उन्होंने उत्तर आयरलैंड के डोनागादी से शुरुआत करते हुए स्कॉटलैंड के पोर्तापत्रिक तक 42 किमी तैराकी की।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments