scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमखेलएकता प्रदीप डे ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया

एकता प्रदीप डे ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया

Text Size:

 लखनऊ, 10 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश की एकता प्रदीप डे ने रविवार को यहां राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ एशियाई अंडर-20 क्वालीफिकेशन  को हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

एकता ने 10 मिनट 10.08 सेकंड का समय लेकर एशियाई अंडर-20 चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन समय (ग्यारह मिनट 30 सेकंड) को हासिल किया। और उन्होंने इसके साथ ही पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड (10 मिनट 29.50 सेकंड के) को भी बेहतर कर लिया।

सौ मीटर दौड़ में एशियाई अंडर-20 क्वालीफिकेशन समय चूकने के एक दिन बाद ओडिशा के धावक डोंडापति मृत्युम जया ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ को 21.59 सेकंड पूरा कर स्वर्ण जीतने के साथ एशियाई अंडर 20 का क्वालिफिकेशन भी हासिल किया।

वह 200 मीटर में एशियाई अंडर 20 क्वालीफिकेशन समय (21.60 सेकंड) को हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी थे।

पुरुष भाला फेंक में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दीपांशु शर्मा ने 68.89 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि रोहन यादव ने 68.29 मीटर के साथ रजत पदक जीता।

उत्तराखंड के अजीत कुमार यादव ने 66.94 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

तीनों खिलाड़ियों ने एशियाई अंडर 20 क्वालीफिकेशन ( 65.49 मीटर) से बेहतर प्रदर्शन किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments