जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां छात्रों के लिए गोल्फ ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आगामी दिनों में इस केंद्र शासित प्रदेश को देश के शीर्ष गोल्फ स्थलों में शामिल करने का है।
युवाओं और छात्रों के बीच गोल्फ को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रशासन कश्मीर गोल्फ कोर्स में पहले ही एक गोल्फ अकादमी स्थापित कर चुका है।
उप राज्यपाल ने कहा, ‘‘और अब एक साल के भीतर 100 बच्चों के पहले दल ने जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर ट्रेनिंग शुरू कर दी है और 15 दिन बाद दूसरे चरण की ट्रेनिंग शुरू होगी। विभिन्न जिलों के सरकार द्वारा स्थापित स्कूलों के छात्रों को गोल्फ की ट्रेनिंग दी जाएगी।’’
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर नवनिर्मित अकादमी का लक्ष्य छात्रों और युवाओं को ट्रेनिंग देना और उन्हें पेशेवर गोल्फर बनाने में मदद करना है जिससे कि जम्मू-कश्मीर के युवा पेशेवर मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.