वुहान (चीन) 17 नवंबर (भाषा) सिल्की हेमम, फाजिला इक्वापुट और रेस्टी नानजिरी के गोल की बदौलत ईस्ट बंगाल एफसी ने सोमवार को एएफसी महिला चैंपियंस लीग 2025-26 ग्रुप बी के अपने पहले मैच में ईरान की टीम बाम खातून एफसी को 3-1 से शिकस्त दी
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में मिली जीत ईस्ट बंगाल का हौसला बढ़ेगा क्योंकि अब टीम के सामने अगले मैच में गत चैंपियन वुहान जियांगडा महिला एफसी की मुश्किल चुनौती होगी।
सिल्की ने मैच के चौथे मिनट में ही ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी। इक्वापुट ने मैच के 32वें मिनट में अमनाह नाबाबी के मिली शानदार पास को गोल में बदलकर इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में ज्योति चौहान के हाथ से गेंद के छूने के कारण हुए फाउल के बाद मोना हमौदी ने फ्री-कीक को गोल में बदल कर बाम खातून एफसी का खाता खोला।
नानजिरी ने मैच के 87वें मिनट में गोल कर बाम खातून एफसी की मैच में वापसी की संभावना पर विराम लगा दिया।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
