scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमखेलईस्ट बंगाल ने आईएसएल के गोल्डन बूट विजेता दिमित्रियोस दियामनताकोस से करार किया

ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के गोल्डन बूट विजेता दिमित्रियोस दियामनताकोस से करार किया

Text Size:

कोलकाता, 14 जून (भाषा) ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के आगामी सत्र के लिए शुक्रवार के यूनान के स्ट्राइकर दिमित्रियोस दियामनताकोस को अनुबंधित करने की घोषणा की।

यह अनुभवी 31 वर्षीय खिलाड़ी 2022 से केरल ब्लास्टर्स के लिए खेल रहा था।

दिमित्रियोस ने क्लब से अनुबंध के बाद प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि ईस्ट बंगाल एशिया में सबसे अधिक प्रशंसकों वाले क्लब में से एक है। मैं उनके सामने खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी टीम को हमारे लक्ष्य हासिल करने में मदद करने और हमारे समर्थकों को खुशी देने की पूरी कोशिश करूंगा। कोलकाता में मिलते हैं।’’

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments