scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलईस्ट बंगाल उज्बेकिस्तान की नसाफ से 0-3 से हारकर एएफसी महिला चैंपियंस लीग से बाहर

ईस्ट बंगाल उज्बेकिस्तान की नसाफ से 0-3 से हारकर एएफसी महिला चैंपियंस लीग से बाहर

Text Size:

वुहान (चीन), 23 नवंबर (भाषा) ईस्ट बंगाल की टीम उज्बेकिस्तान की पीएफसी नसाफ के हाथों 0-3 से हारकर रविवार को एएफसी महिला चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण से बाहर हो गई।

विजेता टीम के लिए दियोराखोन खाबीबुल्लाएवा (18वें और 90+8) ने दो गोल किए, जबकि जरीना नोरबोएवा ने 52वें मिनट में गोल किया।

ईस्ट बंगाल ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले अभियान का अंत तीन अंकों के साथ किया। यह टीम के लिए तीसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रूप में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

ईस्ट बंगाल ने इससे पहले ग्रुप बी में ईरान की बाम खातून एफसी को 3-1 से हराया था और चीन की वुहान जियांगडा एफसी से 0-2 से हार गई थी।

इस जीत से उज्बेकिस्तान की टीम ने चार अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। 

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments