scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमखेलपहले खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता नहीं होती थी: मोदी

पहले खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता नहीं होती थी: मोदी

Text Size:

अहमदाबाद, 12 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहले प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी।

प्रधानमंत्री मोदी यहां 11वें ‘खेल महाकुंभ’ के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे जो गुजरात सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और खिलाड़ियों को सफलता मिल रही है। स्वर्ण और रजत पदक की चमक से हमारे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है।’’

मोदी ने कहा कि भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात जबकि पैरालंपिक में 19 पदक जीते और यह सिर्फ शुरुआत है और भारत पीछे नहीं हटने वाला, भारत नहीं थकने वाला।

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन से लौटने वाले युवा कह रहे हैं कि उन्हें अब आगे बढ़ते हुए भारत का रुतबा समझ आ रहा है।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments