कोलकाता, 19 मार्च (भाषा) टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नये मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम में अपनी चैंपियन मानसिकता भरने का वादा किया।
पिछले साल फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की जगह लेने वाले ब्रावो केकेआर की हालिया सफलता को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वे एक मजबूत टीम बने रहें।
इस प्रारूप के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक ब्रावो के लिए सफलता कोई नई नहीं हैं। उनके नाम 631 विकेट और रिकॉर्ड 17 टी20 फ्रेंचाइजी खिताब हैं। वह समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है।
वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता ब्रावो ने ‘नाइट्स अनप्लग्ड 2.0’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं चैंपियन मानसिकता लाना चाहता हूं। मैं जीतने में विश्वास करता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं लेकिन आखिरकार यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों और उन्हें अपने तरीके से चैंपियन बनने में मदद करने के बारे में है। ’’
ब्रावो ने कहा, ‘‘केकेआर एक ऐसी टीम है जिसका दुनिया भर में बहुत सम्मान किया जाता है। जब मैं खेलता था तो कुछ खिलाड़ियों का सामना करना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता था। अब इस सेटअप का हिस्सा बनकर खुश हूं। ’’
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.