scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलरेस के दौरान नीदरलैंड के किशेर फार्मूला कार चालक की मौत

रेस के दौरान नीदरलैंड के किशेर फार्मूला कार चालक की मौत

Text Size:

स्पा फ्रैंकोरचैम्प्स, एक जुलाई (भाषा) नीदरलैंड के 18 साल के फार्मूला कार चालक डिलानो वान टी हॉफी की शनिवार को बेल्जियम में फॉर्मूला क्षेत्रीय यूरोपीय चैम्पियनशिप में दुर्घटना के बाद मृत्यु हो गई।

 एमपी मोटरस्पोर्ट का यह ड्राइवर स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट में सुबह की रेस में प्रतिस्पर्धा कर रहा था।

रेस के आयोजको ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ इस आयोजन से जुड़ा हर व्यक्ति इस खबर से आहत है कि डिलानो वैन टी हॉफ ने ‘फॉर्मूला रीजनल ईयू रेस’ के दौरान दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनके परिवार, दोस्तों और एमपी मोटरस्पोर्ट के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

स्पा फ्रैंकोरचैम्प्स की इस सर्किट पर 2019 में बेल्जियम ग्रां प्रिक्स में फॉर्मूला टू रेस के दौरान दुर्घटना में फ्रांस के चालक एंथोइन ह्यूबर्ट की मौत हो गई थी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments