scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलदलीप ट्रॉफी : मध्य क्षेत्र को 124 रन की बढत

दलीप ट्रॉफी : मध्य क्षेत्र को 124 रन की बढत

Text Size:

बेंगलुरू, 29 जून ( भाषा ) पूर्वी क्षेत्र को पहली पारी में सिर्फ 122 रन पर आउट करके मध्य क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में 124 रन की बढत बना ली है ।

मध्य क्षेत्र ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिये थे । पहली पारी में टीम 182 रन पर आउट हो गई थी जब तेज गेंदबाज मुरासिंह ने पांच विकेट चटकाये थे ।

तेज गेंदबाज आवेश खान और बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने मध्य क्षेत्र के लिये छह विकेट लिये । पूर्वी क्षेत्र ने दो विकेट पर 32 रन से आगे खेलना शुरू किया था । कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट पहले ही गंवाने के बाद पूर्व की उम्मीदें अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार और रियान पराग पर टिकी थी ।

मजूमदार चार रन बनाकर और पराग 46 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे । मध्य के कप्तान और तेज गेंदबाज शिवम मावी ने पराग को पवेलियन भेजा ।

मुरासिंह ने 34 गेंद में 30 रन बनाये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मध्य क्षेत्र के हिमांशु मंत्री 25 और विवेक सिंह 34 रन बनाकर खेल रहे थे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments