scorecardresearch
Monday, 24 March, 2025
होमखेलकेकेआर और आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट; मैच पर बारिश का खतरा

केकेआर और आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट; मैच पर बारिश का खतरा

Text Size:

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले सत्र के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण शनिवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया।

टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा।

ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थलों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।’’

 शनिवार के लिए पूर्वानुमान में नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, वर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज हवा, बिजली कड़कने और मध्यम बारिश तथा गर

टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रस्तावित है।

आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments