रोजर्स (अमेरिका), 24 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने पीएंडजी वालमार्ट एनडब्ल्यू आर्कानसास चैम्पियनशिप के पहले दौर में बैक नाइन में दो बर्डी लगायी लेकिन पहले तीन होल में तीन और अंतिम तीन होल में दो बोगी लगा बैठी जिससे उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही।
अदिति ने दो ओवर का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 124वें स्थान पर चल रही हैं। इससे उनके लिये कट में जगह बनाना मुश्किल होगा।
युका सासो ने शुरूआती दौर में बिना बोगी के सात अंडर का शानदार कार्ड खेला। सासो सहित छह गोल्फर संयुक्त बढ़त बनाये हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.