scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलदीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं

दीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं

Text Size:

ब्रेंडनबर्ग (जर्मनी), 19 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) पर करियर के दूसरे खिताब से चूक गई और यहां 2023 अमुडी जर्मन मास्टर्स में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

दीक्षा ने एलईटी पर पिछले चार टूर्नामेंट में तीसरी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है। इस दौरान जर्मन मास्टर्स में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पिछले साल लाकोस्टे ओपन डि फ्रांस टूर्नामेंट के बाद यह दीक्षा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दीक्षा अंतिम दौर में आठ होल के बाद एक समय 14 अंडर के स्कोर से शीर्ष पर भी थी लेकिन नौवें, 10वें और 11वें होल में बोगी के साथ खिताब की दौड़ में पिछड़ गईं।

चेक गणराज्य की क्रिस्टीना नेपोलियोवा ने पहले प्ले ऑफ होल में बर्डी के साथ इंग्लैंड की कारा गेनर को पछाड़कर खिताब जीता। दोनों का कुल स्कोर 14 अंडर था।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments