जोहानिसबर्ग, छह अप्रैल (भाषा) दीक्षा डागर ने सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बोगी-रहित पांच अंडर 68 के शानदार कार्ड के साथ जोबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ में अपना अभियान संयुक्त आठवें स्थान पर खत्म किया।
शुरुआती दो दौर में 71 और 73 का कार्ड खेलने वाली दीक्षा का कुल स्कोर सात अंडर रहा, जिससे वह शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही।
यह दीक्षा का सत्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह मोरक्को में दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया में महिला एनएसडब्ल्यू में संयुक्त-11वें स्थान पर रही थी।
भारत की दूसरी स्टार खिलाड़ी प्रणवी उर्स ने 1-अंडर 72 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 39वें स्थान पर रही। उन्होंने 70-77-72 के कार्ड खेलें।
इस टूर्नामेंट में खेल रही अन्य भारतीय खिलाड़ी अवनी प्रशांत और त्वेसा मलिक कट से चूक गई थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.